भारतीयों के लिए 2025 में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 देश, सस्ते में यादगार बन जाएगी ट्रिप

गर्मियों में अगर आपका भी घूमने का प्लान है, तो आपको दुनिया के 10 ऐसे देशों की ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए, जो आपके लिए काफी सस्ते साबित हो सकते हैं. दरअसल हर भारतीय का सपना विदेश घूमने का होता है, लेकिन बजट ना बन पाने के चलते वे फॉरेन ट्रिप का प्लान कैंसिल कर देते हैं. हालांकि आज हम आपको ऐसे 10 देशों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकते हैं. ये ना सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि काफी शानदार भी हैं. इन देशों के नजारे बहुत ही आकर्षक हैं.

नेपाल और वियतनाम

भारतीयों कि लिए नेपाल और वियतनाम की यात्रा करना शानदार रहेगा. ये दोनों देश इंडियंस के लिए बजट फ्रेंडली रहेंगे. नेपाल में आपको हिमालय के अद्भुत नजारे मिलेंगे और कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं. वहीं वियतनाम में हनोई और होई एन जैसे खूबसूरत शहर मिलेंगे.

श्रीलंका और इंडोनेशिया 

विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे भारतीयों कि लिए श्रीलंका और इंडोनेशिया भी बेहतरीन देश हैं. दरअसल इन देशों में आपको बजट की ज्यादा चिंता नहीं करनी होगी. इंडोनेशिया में भारतीयों को 30 दिन का वीजा मुक्त प्रवेश मिलता है. दोनों देशों की ट्रिप आपके लिए यादगार हो सकती है.

कंबोडिया और थाईलैंड

इंडियंस के लिए कंबोडिया और थाईलैंड की ट्रिप भी बजट फ्रेंडली हो सकती है. इस ट्रिप के लिए ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. कंबोडिया का अंगकोर वाट और थाईलैंड में द्वीपों की सैर करना बिल्कुल ना भूलें.

लाओस और जॉर्जिया

विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे भारतीय अपने ट्रिप प्लान में लाओस और जॉर्जिया को भी शामिल कर सकते हैं. लाओस को मेकांग नदी पर क्रूज के लिए जाना जाता है. वहीं जॉर्जिया में आप पहाड़ों की सैर कर सकते हैं.

किर्गिज़स्तान और उज़बेकिस्तान

भारतीयों के लिए किर्गिज़स्तान और उज़बेकिस्तान भी बेस्ट हो सकता है. किर्गिज़स्तान में आपको पहाड़ और अल्पाइन झीलें अट्रैक्ट करेंगी. वहीं उज़बेकिस्तान का आर्किटेक्चर और संस्कृति भी काफी आकर्षित करने वाली है.

Leave a Comment